10 वी की परीक्षा में मध्यप्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया

9435 July 2020
10 वी की परीक्षा में मध्यप्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया

*खुशखबर....बधाई* ???????????????? वैष्णव बैरागी समाज की बेटी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में समाज का नाम रोशन किया है। वैष्णव जागृति परिवार के संस्थापक सदस्य श्री संजय वैष्णव (धार) की पुत्री *संसारिका वैष्णव* ने 10th बोर्ड की परीक्षा में 99.30%अंक प्राप्त कर पूरे mp की मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। संजय वैष्णव ,वैष्णव जाग्रति परिवार के संस्थापक सयोंजक श्री ईश्वर वैष्णव के अनुज हैं।???????? बेटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर वैष्णव जागृति परिवार स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है ????????सम्पूर्ण वैष्णव बैरागी समाज और वैष्णव जागृति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav